Breaking News

नदी में डूबने से कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हुई मौत : कानपुर

नदी में डूबने से कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हुई मौत : कानपुर

बिग ब्रेकिंग

कानपुर नगर बकर मंडी ढाल के पास रहने वाले कपड़ा व्यवसाई के इकलौते पुत्र कि नदी में डूबने से हुई मौत लगभग 4 दिन पहले 9 लड़के जिनकी उम्र 15 से 16 साल थी जाजमऊ के पास से गंगा नदी में नहाने गए थेे।

जिसमें 2 लड़के पानी में डूबने लगे बाकी के लड़के उन्हें डूबता छोड़कर भाग गए कपड़ा व्यवसाई केपुत्र साकिब की लाश पानी में गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद प्राप्त कर ली परंतु दूसरे लड़के की लाश अभी तक बरामद ना हो सकी तलाश जारी है पुलिस ने अभी तक अन्य 7 लड़कों से सख्ती से पूछताछ नहीं की है।


रिपोर्ट :- अजय प्रजापति, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं