सीएसए के न्यूट्री स्मार्ट विलेज एवं एग्री स्टार्टअप के कार्यों की महानिदेशक ने की प्रशंसा
सीएसए के न्यूट्री स्मार्ट विलेज एवं एग्री स्टार्टअप के कार्यों की महानिदेशक ने की प्रशंसा
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण एवं अग्रणी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए महानिदेशक एवं अतिथियों का स्वागत किया। विश्व विद्यालय में बीएससी (कृषि) अंतिम वर्ष के तीन छात्रों कार्तिकेय किशोर वर्मा,शिवम तिवारी, मनीष पांडे द्वारा प्रारंभ किए गए एग्री स्टार्टअप का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें श्री कार्तिकेय किशोर वर्मा द्वारा फिटबिट स्टार्टअप नामक अपना स्टार्टअप शुरू किया। जिसमें पोषक तत्व, मिनरल्स एवं विटामिंस तथा स्वास्थ्य से भरपूर विभिन्न प्रकार के सलादों को ऑनलाइन डिलीवरी हेतु तैयार किया है।
मिस्टर कार्तिकेय अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इसी स्टार्टअप में तीन अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं भविष्य में इसे प्रदेश एवं देश के विभिन्न भागों में लोगों तक पहुंचा कर स्वास्थ्यवर्धक सलाद उपलब्ध कराने का विचार है। शुभम तिवारी एवं मनीष पांडे ने इनडोर एयर प्यूरीफायर प्लांट से संबंधित ग्रीन रेजिडेंट नामक एग्री स्टार्टअप प्रारंभ किया है। महानिदेशक के समक्ष अपने प्रस्तुतीकरण में शुभम ने बताया कि जब मैंने कानपुर में प्रवेश किया तो इस शहर में वायु प्रदूषण से मेरा सामना हुआ। और जब मुझे यह पता चला कि कानपुर देश के प्रदूषित शहरों में से एक है।तो इस प्रदूषण को कम करने का मेरे मन में विचार आया। उसी समय मैंने नासा की एक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें बताया गया कि आउटडोर प्रदूषण से अधिक इंडोर प्रदूषण खतरनाक होता है इसको कम करने के लिए मैंने अपने स्टार्टअप के द्वारा इंडोर प्लांट जो वायु प्रदूषण को कम करने वाले होते हैं उन को शामिल किया। उन्होंने बताया कि वह 3 जनपदों में इंडोर प्लांट सप्लाई कर रहे हैं तथा ₹43000 की आमदनी भी प्राप्त हो रही है।महानिदेशक ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत एग्री स्टार्टअप की प्रशंसा करते हुए इसे देश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए एक उदाहरण बताते हुए स्टूडेंट स्टार्टअप को आगामी कुलपतियों के सम्मेलन में रखने हेतु उप महानिदेशक( शिक्षा)डॉ आर सी अग्रवाल को निर्देश दिए हैं।
इस कार्य हेतु कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह की बहुत ही सराहनीय की। विश्वविद्यालय द्वारा जैव संवर्धित गांव अनूपपुर में कराए जा रहे कार्यो जिनमें 25 न्यूट्री गार्डन तथा कुपोषण मुक्त बनाए जाने की भी प्रशंसा की। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2020- 21 में उत्कृष्ट शोध कार्यों के प्रकाशन में वृद्धि के साथ उच्च नास रेटिंग में प्रकाशन के लिए बधाई दी। महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा ने विश्वविद्यालय में कराए जा रहे अनुसंधान एवं प्रसार तथा शिक्षण गतिविधियों में हो रही अग्रतर बढ़ोतरी की जानकारी लेते हुए आशा की है कि निकट भविष्य में यह विश्वविद्यालय देश के प्रथम 5 विश्वविद्यालयों में स्थान अवश्य बनाएगा। इस मौके पर उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉक्टर आरसी अग्रवाल ने भी विश्वविद्यालय में किए जा रहे कास्ट एनसी परियोजना के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद निदेशक शोध डॉ एच जी प्रकाश ने दिया। जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता यादव ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर विजय कुमार यादव, निदेशक प्रसार/ समन्वयक डॉक्टर एके सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान सभी डीन, अधिकारी, वैज्ञानिक एवं छात्र उपस्थित रहे।
( डॉ खलील खान )
मीडिया प्रभारी
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर
कोई टिप्पणी नहीं