Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित की गई साईकिल रैली

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित की गई साईकिल रैली

डॉ. वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, उन्नाव

आजादी के 75वी वर्षगाँठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली 

32वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली योद्धा अभियान भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य मे देश भर मे आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा ईटा नगर (अरुणाचल प्रदेश) से राजघाट दिल्ली तक साइकिल रैली योद्धा का आयोजन किया जा रहा है अपने अभियान के दौरान साइकिलिस्ट ईटा नगर से कई शहरों से गुजरते हुए समापन स्थल राजघाट दिल्ली तक कुल 2150 किमी0 दूरी तय करेंगे।


साइकिल रैली योद्धा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक विरासत को सहेजना, स्वतंत्रता के महत्व एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।


इस अभियान के दौरान संस्थान मे उपस्थित सभी लोगो ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया एवं 101 पौधों का रोपण भी किया गया तथा असिस्टेंट कमाडेंट असगर हुसैन के नेत्रत्व मे स्थानीय जनता को जागरूक करने के साथ स्वच्छता के प्रति अधिक सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उपरोक्त क्रम मे उक्त साइकिल रैली योद्धा आज दिनांक 17/09/2021 को डॉ. वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग, कादेर पतारी, उन्नाव के प्रांगण मे आगमित हुयी है जिसका संस्थान स्वागत एवं अभिनंदन करता है।

निदेशक डॉ. विवेक श्रीवास्तव, कुलसचिव देशराज साहू, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र गुप्ता, दीपक केलकर, अजय मिश्रा, पीयूष मिश्रा, मोहित, शुभ्रा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- रजत साहू, तहसील रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं