Breaking News

ताबड़तोड़ फाल्टो से फिर बिगड़ी नगर की बिजली व्यवस्था : शुक्लागंज

ताबड़तोड़ फाल्टो से फिर बिगड़ी नगर की बिजली व्यवस्था : शुक्लागंज

शुक्लागंज 4 सितंबर शनिवार को नगर की बिजली व्यवस्था एक बार फिर बिगड़ गई। सुबह से लेकर शाम तक बिजली की आवाजाही के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को ब्रेकर में 2 दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के  साथ खराबी आने के बाद गोकुल बाबा मैं हुए फाल्ट के कारण शाम 6:30 बजे बिजली की बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी। 2 दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही नगर की बिजली व्यवस्था एक बार फिर से गड़बड़ा गई है। गुरुवार दोपहर श्री नगर इलाके में अधिक लोड के चलते एबीसी लाइन जलकर टूट गई थी वह शनिवार को भी सुबह से नगर के अलग-अलग स्थानों स्थानों गांधी नगर ऋषि नगर बिंदा नगर आदि स्थानों स्थानों पर तार टूटने के कारण दिनभर बिजली की आवाजाही बनी रही। दोपहर 2:30 बजे रोज ट्रेन के बाद 4:00 बजे बिजली आपूर्ति चालू होनी थी लेकिन मराला चौराहा स्थित विद्युत सब स्टेशन पर प्रकार की खराबी के चलते शाम 5:30 बजे बिजली बिजली आपूर्ति चालू हुई इसके आधा घंटे बाद ही गोकुल बाबा में फाल्ट होने के कारण पूरे नगर की बिजली एक बार फिर से ठप हो गई। के बाद शाम 6:30 बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी लोगों ने बताया कि शाम होते ही नगर में बिजली की त्राहि-त्राहि मच जाती है। लगातार शट डाउन होने के कारण कहीं ना कहीं ब्रेक डाउन हो जाता है।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं