कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, भाजपा सांसद व दरोगा को पीटा : प्रतापगढ़
कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, भाजपा सांसद व दरोगा को पीटा : प्रतापगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़।
प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की गुंडई!
दारोगा को पीटा , सांसद को पिटवाया, तोड़ी गयी सांसद की गाड़ी।
सांगीपुर में गरीब कल्याण मेला बना मारपीट का अखाड़ा।
सांगीपुर ब्लाक में बतौर अतिथि शामिल होने पहुचे संगम लाल गुप्ता की पिटाई!
कार्यक्रम मंच पर पहले से ही मौजूद रहे प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के समर्थकों ने की नारेबाजी।
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के पहुचते ही शुरू हुई नारेबाजी।
विरोध में सांसद समर्थकों ने की नारेबाजी।
मंच खाली कराने गए दारोगा पर भड़के प्रमोद तिवारी ने कर दी दारोगा की पिटाई।
प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने सांसद और उनके समर्थकों और गनरों को दौड़ाकर पीटा।
सांसद की गाड़ी तोड़ी, दो गनर और सांसद घायल।
जान बचाकर कोतवाली भागे सांसद संगम लाल गुप्ता।
रिपोर्ट :- राम जी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं