Breaking News

नहीं थम रही युवकों की गुंडागर्दी, वर्चस्व कायम करने को की हवाई फायरिंग

नहीं थम रही युवकों की गुंडागर्दी, वर्चस्व कायम करने को की हवाई फायरिंग

बिग ब्रेकिंग

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रा कॉलोनी मोहल्ले में कुछ दिनों पूर्व एक युवक ने अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ मारपीट करने के साथ ही मोहल्ले में की थी हवाई फायरिंग


उक्त दबंग युवक का मोहल्ले वालों ने विरोध जताते हुए जमकर काटा था हंगामा, पुलिस के खिलाफ लगाए थे नारे

उक्त प्रकरण में युवक के खिलाफ गंगाघाट पुलिस ने मारपीट समेत धारा 307 व अन्य धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा


जिसपर बौखलाए युवक ने मोहल्ले की रहने वाली महिला को फोन कर धमकाया, लगातार डरा-धमका कर महिला पर सुलह करने का बना रहा दबाव

उक्त युवक बीते तीन साल पहले अपने ही भाई की हत्या के प्रकरण में जा चुका है जेल, तीन वर्षों बाद जेल से छूटने पर पुनः अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर की थी कई राउंड फायरिंग


मामले में पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई, मोहल्ले की पीड़ित महिला लगा रही गंगाघाट कोतवाली के चक्कर


क्या पुलिस कोई अप्रिय घटना का कर रही है इंतज़ार

बीते वर्ष पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी मामले में भी धारा 307 के मामले में दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने नही की थी कार्रवाई तभी पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हुई थी हत्या


आखिर क्यों गंगाघाट पुलिस एक बार फिर किसी अप्रिय घटना के होने का कर रही इंतज़ार


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं