Breaking News

राष्ट्रहित में कार्यरत समिति एक्सपोज लीक्स अपराध जांच ब्यूरो ने उठाया अपराध कम करने का ज़िम्मा।

बाइक चोरी में के मोहरे को एक्सपोज़ लीक्स अपराध जांच ब्यूरो की टीम ने पुलिस को सौंपा







पुलिस ने थोड़ी ही देर में उस मोहरे को छोड़ दिया।

आज शाम एक्सपोज़ लीक्स अपराध जांच ब्यूरो की टीम ने राज कुमार निवासी निर्मल नगर की बाइक 15 अगस्त को चोरी हो गयी थी जिसकी सूचना कोतवाली गंगाघाट में दे दी गयी थी परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ मालूमात नही हुआ। जिसके चलते चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करने का जिम्मा राष्ट्रहित में कार्य कर रही समिति *एक्सपोज़ लीक्स अपराध जांच ब्यूरो* के राष्ट्रीय महासचिव ने लिया। और सभी सदस्यों को उन्नाव के कोने कोने में सूचना दे दी। जिसके चलते आज शाम टीम के एक सदस्य द्वारा गाड़ी मिलने की सूचना मिली और सभी टीम के सदस्यों के साथ पत्रकार गण व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाइक को प्राप्त किया गया व अग्रिम कार्यवाही हुई।



घटना तब सामने आई जब उसी टीम के सदस्य ने एक मोहरे को शेखपुर नरी में खोज निकाला व आरोपी मोहरे को चौकी प्रभारी अबु कासिम को सौप दिया गया परन्तु कासिम प्रभारी ने उसे छोड़ दिया

एक्सपोज़ लीक्स अपराध जांच ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा कर अन्य लोगो की तलाश में रात 12 बजे तक छान बीन कर पूरे गिरोह का पता लगा लिया व इस बार वह गंगाघाट के होनहार प्रशासन को नही सौपेंगी। क्योंकि मुख्यमंत्री के सचिव से बात कर उन्हें पुलिस अधीक्षक को सौंपने को कहा गया।
इस पूरे मामले में पुलिस से जल्दी व राष्ट्रहित में कार्य कर रही समिति ने जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य उठाया।
और साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि उन्नाव जनपद वासियों की सेवा के लिए एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहयोगार्थ की भागीदारी में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी व दृण निश्चय से निभाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं