नहीं रहे पूर्व चेयरमैन सईद अहमद अंसारी : बिलग्राम, हरदोई
नहीं रहे पूर्व चेयरमैन सईद अहमद अंसारी : बिलग्राम, हरदोई
बिलग्राम के पूर्व चेयरमैन सईद अहमद अंसारी का आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को शाम लगभग 4:00 बजे अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से लखनऊ हॉस्पिटल ले जाते समय देहांत हो गया।
यह खबर सुनते ही परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही सईद अहमद अंसारी अपने पीछे 5 बच्चों को छोड़ गए।
सईद अंसारी 1995 में पहली बार सपा से चेयरमैन बने तथा दूसरी बार सपा को छोड़कर कांग्रेश से चेयरमैन बने तथा तीसरी बार इनकी पत्नी कांग्रेश से चेयरमैन बनी।
सईद अहमद अंसारी लोकप्रिय निडर तथा साहसी चेयरमैन के रूप में जाने जाते थे।
इनके देहांत की खबर सुनकर कस्बावासियों का उनके घर पर जमावड़ा लग गया।
लोग सईद अहमद अंसारी की बहुत प्रशंसा कर रहे थे तथा मोहल्ले वालों ने बताया कि हमने आज एक बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति को खो दिया।
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे और जन्नत में आला से आला मुकाम अता करे।
रिपोर्ट :- नौशाद खान, तहसील रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं