Breaking News

प्रधानाध्यापक एसएलडीपी कोर्स क्विज,प्रतियोगिता,डीबीटी कार्य जल्द करें: एबीएसए

प्रधानाध्यापक एसएलडीपी कोर्स क्विज,प्रतियोगिता,डीबीटी कार्य जल्द करें: एबीएसए

संवाददाता

कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग ब्लाक कल्याणपुर बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने हेड मास्टरो के संग बैठक की।खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी हेडमास्टरो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक शिक्षा ऐप पर एसएलडीपी कोर्स क्विज,प्रतियोगिता,लर्निंग आउटकम सर्वे,डीबीटी का कार्य को जल्द से जल्द करें नही तो कार्यवाही होगी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने डीबीटी की टेस्टिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी हेड मास्टरों को समझाया और कहा प्राथमिकता से डीबीटी का कार्य करें।जिससे जिससे अभिभावकों के खातों में धनराशि प्रेषित की जा सके।उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रधानाध्यापक को भरने में कोई समस्या आए तो वह संकुल प्रभारी,एसआरजी,एआरपी के अलावा हमसे भी मदद ले सकता है।इस मौके पर कुंवर प्रशांत सिंह,लाल सिंह,माधुरी दीक्षित,प्रिया श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं