Breaking News

लापता हुआ युवक, खोजने में पुलिस हुई नाकाम : कानपुर

 

लापता हुआ युवक, खोजने में पुलिस हुई नाकाम : कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज, कानपुर

बीते 2 दिनों से लापता युवक को खोजने में नाकाम साबित हो रही कानपुर पुलिस।


लगातार दो दिनों से चक्कर काट रहे परिजनों द्वारा कड़ी मशक्कतों के बाद बीते दिन पूर्व थाना मूलगंज में दर्ज हुई एफआईआर।


परिजनों की माने तो अभी भी कार्यवाही करने में हीलाहवाली कर रहे प्रभारी निरीक्षक एवं जाँच कर्ता बृजेश कुमार शुक्ला।


अब सवाल ये है कि आख़िर क्यूँ ताबड़तोड़ गुडवर्क करने वाली कानपुर पुलिस के हाथ हैं खाली।


या एक बार फिर किसी बड़ी अनहोनी के इन्तिज़ार में है कानपुर पुलिस - पीड़ित परिजन।


अब देखना ये है कि क्या कानपुर पुलिस एक माँ को वापस दिलाने में सफल साबित होगी उसकी संतान।


वहीं दो दिनों से भूखे-प्यासे परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं