Breaking News

त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट खोर हुए सक्रिय

त्योहारों के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट खोर हुए सक्रिय

ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर: खाद्य पदार्थों में मिलावट खोर हुए सक्रिय त्यौहार आते ही मिलावट खोर हो जाते हैं सक्रिय और लोगों की जान के साथ करते हैं खिलवाड़ जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी बने रहते हैं अनजान हम बात कर रहे हैं , कानपुर में मिलावट खोर त्यौहार आते ही हो जाते हैं सक्रिय होली हो, दीपावली हो, या फिर ईद और बकरीद सभी त्योहारों मे खाघ पदार्थों में जमकर मिलावट करते हैं ऐसा ही मामला कानपुर के नया गंज के मार्केट और कलेक्टर गंज में बड़े धड़ल्ले से चल रहा है।

आपको बता दें मिलावट खोर लोगों की आस्था के साथ भी करते हैं खिलवाड़ मिलावट, हल्दी धनिया, खोया, के साथ-साथ नवरात्रों में व्रत में खाने वाला सिंघाड़े के आटे में भी चावल,चीनी, आरारोट ,मिलाकर बाजार में सप्लाई करते हैं कम पैसे के लालच में गरीब जनता इनके माल तो खरीद कर अपना धर्म तो भ्रष्ट करती है साथ ही अपने स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करती है सूत्रों की मानें तो इस समय सिंघाड़े का आटा नया गंज मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है जो कि प्योर मिलावट का है। नया गंज दाना खोरी, भूसा टोली, कलेक्टर गंज यहां पर चक्की पर मिलावट जोरों से होती है।

बहुत जल्द खुलासा करेगी भारत न्यूज़ टीम इन मिलावटखोरों का।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं