Breaking News

सीएम की घोषणा के क्रम में मीनाक्षी को नौकरी मिली : मनीष मर्डर केस

सीएम की घोषणा के क्रम में मीनाक्षी को नौकरी मिली : मनीष मर्डर केस

ब्रेकिंग न्यूज

पति की तेरहवीं संस्कार पर सौंपा केडीए में ओएसडी का ज्वाइनिंग लेटर मीनाक्षी ने कही ये बात गोरखपुर के होटल में कानपुर के मनीष की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात करके केडीए में ओएसडी पद पर नौकरी की घोषणा की थी। इसी कड़ी में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने घर जाकर मनीष की पत्नी को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा। कानपुर जेएनएन गोरखपुर के होटल में कानपुर की प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर नियुक्ति पत्र रविवार को सौंप दिया गया। पति की तेरहवीं संस्कार पर मीनाक्षी को भाजपा विधायक और केडीए अफसरों ने ज्वाइनिंग लेटर दिया तो उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही।

पति की तेरहवीं संस्कार पर सौंपा केडीए में ओएसडी का ज्वाइनिंग लेटर मीनाक्षी ने कही ये बात

गोरखपुर के होटल में कानपुर के मनीष की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात करके केडीए में ओएसडी पद पर नौकरी की घोषणा की थी। इसी कड़ी में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने घर जाकर पत्नी को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा।

सीएम की घोषणा के क्रम में मीनाक्षी को नौकरी मिली

कानपुर जेएनएन गोरखपुर के होटल में कानपुर की प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की घोषणा के तहत पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर नियुक्ति पत्र रविवार को सौंप दिया गया। पति की तेरहवीं संस्कार पर मीनाक्षी को भाजपा विधायक और केडीए अफसरों ने ज्वाइनिंग लेटर दिया तो उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही।

गोरखपुर के होटल कृष्णा में पुलिस के छापे के बाद पिटाई से कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत हाे गई थी। घटना ने काफी तूल पकड़ा था और सिसायी गलियारों में तेजी आ गई थी। शव कानपुर आने पर सपाइयों ने अखिलेश के आने की जानकारी देकर स्वजन से अंतिम संस्कार दूसरे दिन कराने के लिए मान मनौव्वल की थी। वहीं मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन के चलते प्रशासन ने भोर पहर ही अंतिम संस्कार करा दिया था। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिवंगत मनीष के घर पहुंचे थे और पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपये देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार मनीष की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये दे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी से पुलिस लाइन के सेफ में मुलाकात की थी। सीएम ने केडीए में ओएसडी की नौकरी देने की घोषणा की थी और शाम को विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पीड़ित पत्नी को सरकार की ओर से दस लाख रुपये का चेक सौंपा था। इसके बाद 30 लाख रुपये की चेक सरकार की ओर से यानि कुल 40 लाख रुपये की मदद की गई थी।  इस क्रम में विगत शनिवार को आवास विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी को केडीए में विशेष कार्याधिकारी का ज्वाइनिंग लेटर जारी किया था। 

रविवार को दिवंगत मनीष का तेरहवीं संस्कार के आयोजन के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी और केडीए अफसर बर्रा स्थित घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की और दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए केडीए में ओएसडी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही उनसे जरूरी कागजात अफसरों को दिलवाए और अतिशीघ्र सत्यापन की कार्यवाही पूरी कराने को कहा। मीनाक्षी ने ज्वाइिनंग लेटर रिसीव करते हुए कहा कि मंगलवार को 11:30 बजे तक केडीए पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके पद पर काम संभाल लेंगे। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कानपुर के विधायक और कांग्रेस नेताओं द्वारा अफवाह फैलाई जा रही थी कि सीएम की घोषणा गलत है और कोई नियुक्ति नहीं होगी, मुझे लगता है विरोधियों को सहनशीलता रखनी चाहिए और लाश पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसी के सहयोगी बने यह सोच होनी चाहिए। किसी के मन को विचलित और परेशान नहीं करना चाहिए ऐसा करना पाप है। इस दौरान केडीए अपर सचिव राकेश शर्मा व अनु सचिव केसी एम सिंह तथा पार्षद दीपा त्रिवेदी, पार्षद विधि राज्यपाल राजा पंडित मनीष अवस्थी ,सत्य प्रकाश, महेश पाल, अनिल निषाद, जामवंत उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं