Breaking News

कानपुर एसटीएफ टीम ने सियालदह - राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया

कानपुर एसटीएफ टीम ने सियालदह - राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया

ब्रेकिंग न्यूज

चंदौली कानपुर एटीएस की टीम ने सियालदह राजधानी से चार संदिग्धों को उठाया। पीडीडीयू स्टेशन से लेकर सभी रवाना हुई टीमकानपुर की एटीएस टीम सभी संदिग्घों का कानपुर से पीछा कर रही थी। सभी ट्रेन के एक ही कोच में सवार थे। जैसे ही ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पर रुकी, उन्हें एटीएस ने पकड़ लिया।

नई दिल्ली से सियालदह जा रही 02314 डाउन सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार की देर रात कानपुर की एटीएस टीम ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी को चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही पकड़ा है। ये ट्रेन के बी 1 कोच में सफर कर रहे थे। पकड़े गए संदिग्धों ने नई दिल्ली से सियालदह तक का टिकट कराया। इन्होंने ट्रेन का टिकट ई-टिकट के माध्यम से कराया था।

एटीएस की टीम चारों संदिग्धों का कानपुर से पीछा कर रही थी। ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म-2 पर पहुंचते ही टीम ने चारों संदिग्धों को धर दबोचा। इसके बाद टीम सभी को सड़क मार्ग से होते हुए कानपुर के लिए निकल गई। पिछले दिनों एटीएस की टीम ने कुछ आतंकियों को कानपुर के स्टेशन से ही पकड़ा था। पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर टीम ने लखनऊ से कुछ लोगों को पकड़ा था। पकड़े गए लोग लखनऊ समेत अन्य स्थानों पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर, कानपुर

कोई टिप्पणी नहीं