कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के विषय को लेकर बसपा की हुई बैठक : गंगाघाट
कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के विषय को लेकर बसपा की हुई बैठक : गंगाघाट
ब्रेकिंग न्यूज
काशीराम जी के 15 परिनिर्वाण दिवस का आयोजन
आज दिनांक 4:10 2021 को बसपा की अति आवश्यक बैठक हुई गंगाघाट नगर अध्यक्ष संतोष कपूर ने की।
जिसमें कि 9 अक्टूबर D.S.4 व बंब से वा बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के 15 परिनिर्वाण दिवस को संकल्प के रूप में मनाए जाने के लिए तैयारी की और आने वाले 2022 की बसपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
बसपा नगर अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि इस भाजपा राज नहीं बल्कि गुंडाराज चरम सीमा पर है, जैसे कि गोरखपुर में मनीष की घटना हो या फिर कानपुर की घटना या फजलगंज कानपुर की हो या फिर लखीमपुर खीरी की घटना हो जो कि भाजपा मंत्रियों के दामाद होते हैं या फिर मंत्रियों के बेटे होते हैं या पुलिस या फिर कुछ पुलिस की गुंडई से जनता परेशान हो चुकी है।
इसीलिए जनता ने मन बना लिया है कि जय बसपा नारा दिया व बैठक में उपस्थित नगर कमेटी व विधानसभा अध्यक्ष सदर उन्नाव श्री श्याम बिहारी जी, जिला सचिव अनिल गौतम, रामखेलावन जी, मुकेश गौतम, राजेश, आर एन गौतम, मंजू बाल्मीकि, राजू, मैनुल हक, जितेंद्र आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं