ट्रांसफार्मर में लगी आग मची अफरा-तफरी : हरदोई
ट्रांसफार्मर में लगी आग मची अफरा-तफरी : हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
मल्लावां- मल्लावां कस्बे के काजीटोला मै रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग।
ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर जिसमें लीड में लग गई आग।
देखते देखते ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग।
वहां के लोगों ने बिजलीकेंद्र में सूचना दी।
कहां के कर्मचारी मौके पर आकर किसी तरह ट्रांसफार्मर पर लगी आग पर काबू पाया।
जिससे कई मोहल्ले की बिजली ठप हो गई।
कर्मचारियों और वहां के लोगों के साथ मिलकर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया गया।
रिर्पोट :- डॉ नन्हे लाल वर्मा, हेड जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं