Breaking News

कानपुर के परेड रामलीला भवन से मंचन दर्शक मैदान से देख सकेंगे : कानपुर

कानपुर के परेड रामलीला भवन से मंचन दर्शक मैदान से देख सकेंगे : कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर का प्रमुख परेड रामलीला का मंचन इस बार कोविड नियम का पालन करते हुए भवन के हाल में होगा दर्शक परेड खुले रामलीला मैदान में एलईडी स्क्रीन पर लीला देख सकेंगे मैदान में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच एलईडी लगाई जाएगी दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी।

कोविड नियमों का पालन होगाशहर की प्रमुख लीला के आयोजकों ने कोविड महामारी की तीसरी लहर व डेंगू बीमारी के पांव फैलाने के डर से इस बार भी सतर्कता बरतने का फैसला लिया है श्रीरामलीला सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल का कहना है कि लीला मेस्टन रोड स्थित रामलीला भवन में होगी यहां पर कोविड नियम का पालन करते हुए ही सोसाइटी के लोग रहेंगे रामलीला मैदान में एलईडी टीवी लगाया जाएगा पहले दिन बुधवार को भगवान का रथ मैदान में जाएगा यहां भगवान की आरती उतारी जाएगी आरती पूजन के बाद रामलीला भवन में नारद मोह रामजन्म लीला का मंचन किया जाएगा 12 अक्टूबर को लंका दहन का पुतला मैदान में फूंका जाएगा मैदान में मेघनाद कुंभकरण व रावण का पुतले भी फूंके जाएंगे आखिरी तीन दिन आतिशबाजी भी होगी सवारी नहीं निकाली जाएगी।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं