Breaking News

गोली लगने से घायल पीड़ित व्यक्ति का नही दर्ज हुआ मुकदमा : हरदोई

गोली लगने से घायल  पीड़ित व्यक्ति का नही दर्ज हुआ मुकदमा : हरदोई

खीरी के निघासन थाने से आये नई नवेले थाना प्रभारी ने पीड़ित के परिजनों  से की बदसलूकी

भारत न्यूज

हरदोई कोतवाली पिहानी पीड़ित धमेंद्र दीक्षित उर्फ लालू पुत्र शिव शंकर लाल निवासी ग्राम खिजीनगर थाना पिहानी जनपद हरदोई का कहना है कि दिनांक 28 ,9 ,2021 की रात वह गांव में स्थित शिव मंदिर अपने आश्रम पर बैठे थे।

रात 10:00 बजे के लगभग गांव के ही विनीत पुत्र मथुरा विनोद पुत्र गुरुप्रसाद आश्रम के पास आए और उन्हें बुलाकर अपनी चौपाल के पास ले गए।

जहां कुसुम में बैठने के बाद विनोद ने उस पर आवाज तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया और अपने आश्रम की ओर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी व पिहानी अस्पताल को ले आए। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

परिजनों के द्वारा कई बार कोतवाली पिहानी जाकर उक्त मामले की कार्यवाही के विषय में जानकारी लेनी चाही तो वहां के कोतवाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भगा दिया। पीड़ित का कहना है कि आज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है तो पता चला है कि उक्त मामले में अभी तक पिहानी पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। जिसकी जानकरी पीड़ित ने भाकियू अवध संग़ठन को दी है। किसान नेता श्यामू शुक्ला का कहना है कि समय रहते यदि पीड़ित का मुकदमा दर्ज नही किया गया तो कोतवाली पिहानी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


रिपोर्ट :-  डॉ नन्हे लाल वर्मा, हेड जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं