Breaking News

परेड मैदान में नवनिर्मित मंच, श्रीरामलीला सोसाइटी को समर्पित

परेड मैदान में नवनिर्मित मंच, श्रीरामलीला सोसाइटी को समर्पित


कानपुर : परेड स्थित मैदान में बहुप्रतीक्षित पक्के मंच और शेड का निर्माण सांसद सत्यदेव पचौरी की निधि से पूरा हुआ। 62.77 लाख रुपये की लागत से यह मंच और शेड बनाया गया है। मंगलवार को रामलीला के प्रथम दिन श्रीरामलीला सोसाइटी को यह मंच समर्पित किया गया। सांसद सत्यदेव पचौरी और एमएलसी सलिल विश्नोई ने मंच का लोकार्पण किया। पचौरी ने विकास कार्य कराने के लिए सांसद निधि से और धन देने की बात कही। सलिल विश्नोई ने 11 लाख रुपये निधि से विकास कार्यों के लिए देने का वादा किया


श्री रामलीला सोसाइटी परेड द्वारा 145वें विजयदशमी महोत्सव की शुरुआत परेड मैदान के भव्य रामलीला मंच के लोकार्पण व भगवान श्रीराम की आरती से हुआ। सांसद ने कहा कि जनता के पैसे को भगवान श्री राम के काम में लगाया है मंच का उपयोग रामलीला सोसाइटी की देखरेख में हर समुदाय के व्यक्ति धार्मिक अनुष्ठानों के लिए कर सकेंगे सोसाइटी के अध्यक्ष महेन्द्र मोहन गुप्त ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में परेड से ऐतिहासिक रामलीला का मंचन निरंतर चलता रहेगा उन्होंने सांसद ने आग्रह किया कि वह रामलीला मैदान की दीवार और गेट का निर्माण करा दें जिस पर सांसद ने जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया इससे पूर्व मेस्टन रोड स्थित श्री रामलीला भवन से निकाली गई शोभायात्रा मैदान में पहुंची तो वहां प्रभु श्रीहरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती उतारी गई इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधानमंत्री कमल किशोर अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग कोषाध्यक्ष पवन गर्ग उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा अनूप पचौरी संजीव पाठक उद्यमी योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं