Breaking News

कानपुर में इस महिला अफसर को मिली पहली वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर बताया मिशन शक्ति की तरफ एक कदम : कानपुर

कानपुर में इस महिला अफसर को मिली पहली वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर बताया मिशन शक्ति की तरफ एक कदम : कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज

अंग्रेजी रिवाल्वर से मेड इन इंडिया में तब्दील वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर की पहली डिलीवरी कानपुर में महिला एआरटीओ को दी गई। हाथों में वेब्ले लेने के बाद महिला एआरटीओ सोम लता यादव ने कहा के मिशन शक्ति की तरफ पहला प्रभावशाली कदम है।शुक्रवार से कानपुर में बहुप्रतीक्षित रिवाल्वर की डिलीवरी शुरू कर दी गई मेस्टन रोड स्थित कैपिटल गन हाउस में डायरेक्टर रिक्की स्याल ने कानपुर देहात में तैनात महिला एआरटीओ सोम लता यादव को वेब्ले डिलीवर की एक दिन में 10 रिवाल्वर की डिलीवरी की जाएगी रिक्की स्याल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की गई वेब्ले की डिमांड अभी प्रोडक्शन से भी ज्यादा है इसलिए पहले चरण में सीमित मात्रा में ही डिलीवरी की जा रही है जैसे जैसे उत्पादन बढ़ता जाएगा डिलीवरी की संख्या बढ़ती जाएगी।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं