मूर्ति स्थापना के मद्देनजर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी श्री बालाजी की भव्य शोभा यात्रा : हरदोई
मूर्ति स्थापना के मद्देनजर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी श्री बालाजी की भव्य शोभा यात्रा : हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
मल्लावां, हरदोई 14अक्टूबर। विकासखंड मल्लावां की ग्राम सभा भिखारीपुर कटिया में श्री बालाजी मूर्ति स्थापना के मद्देनजर चौथे दिन गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के रवाना होने से पहले विद्वान आचार्य रविंद्र कुमार शुक्ला, आचार्य दीपक शुक्ला एवं यज्ञाचार्य पंडित सूर्यदेव अवस्थी ने मुख्य यजमान सपत्नीक हरीसिंह सूर्यवंशी से पूजन अर्चन कराते हुए उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों से श्री गणेश जी महराज की जय, श्री बालाजी महाराज की जय,का सामूहिक उदघोष करवाया।
इस दौरान शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों को आत्मस्मृति का तिलक लगाकर कार्यक्रम के संयोजक हरीसिंह सिंह सूर्यवंशी ने सभी का मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। शोभायात्रा बीकापुर स्थित इटिया देवी दरबार होते हुए सुनासीनाथ मन्दिर पहुंची। जहां सभी श्रद्धालु भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये। इसी श्रंखला में शोभायात्रा काली माता मन्दिर के दरबार होते हुए अपने गंतव्य स्थल भिखारीपुर कटिया वापस लौटी। जहां शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों को मीठा जलपान कराते हुए प्रसाद वितरित किया गया।
शोभा यात्रा के सफल संचालन में सुकेश पटेल, यामीन, प्रवीण कुमार धर्मेंद्र कुमार प्रेमचंद सूर्यवंशी राम सिंह सूर्यवंशी ने योगदान दिया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामनरेश आर्य, अनिल कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, बाबू पंडित, दुर्गासिंह सूर्यवंशी , सतनाम सिंह, रामसिंह, बहादुर, जयनारायण, विष्णु गोविंद, कमलेश, राजेश ओमप्रकाश, सन्दीप कुमार, संगीत कुमार, सूरज सिंह ने अपना विशेष योगदान दिया।
रिपोर्ट : अविनाश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं