Breaking News

लाल बैगनी और हरे रंग के इशारे पर चलेगी कानपुर मेट्रो जानिए और क्या है तैयारी

ब्रेकिंग न्यूज

आईआईटी से मोतीझील के बीच लाल बैगनी और हरे रंग के इशारे पर मेट्रो चलेगी। पहले कारिडोर के पहले चरण में एलीवेटेड ट्रैक की सिग्नलिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। 9 किलोमीटर में 29 सिग्नल लगाए जाने थे। जिसमें 27 लग गए दो लगाए जा रहे हैं। जो सिग्नल लगाए गए हैं, उसमें लाल रंग ट्रेन को रुकने का संकेत देगा। जबकि बैंगनी रंग का सिग्नल होने पर ट्रेन को एक निर्धारित गति सीमा पर आगे बढ़ने की अनुमति होगी। इस रंग का संकेत तब मिलता है जब ट्रैक पर कुछ ही दूरी पर दूसरी ट्रेन भी मौजूद हो। हरे रंग का सिग्नल तब मिलेगा जब आगे का रूट पूरी तरह क्लीयर हो। कोई और ट्रेन न हो जिससे भरपूर रफ्तार मिल सके। हालांकि सफेद रंग का भी सिग्नल है, जो डिपो में ट्रेन के मूवमेंट के निर्धारण के लिए है। इसका ट्रैक से कोई मतलब नहीं होता इसे शंट सिग्नल कहते हैं‌। इसमें तीन लाइटें लगी होती हैं। जब हॉरिजेंटल लाइट जलती है, तो इसका मतलब रुकने का संकेत है। जब दो लाइटें 45 डिग्री के कोण पर जलती हैं तो ट्रेन के लिए चलने का संकेत होता है।


डिपो में सिग्नल सिस्टम की टेस्टिंग शुरू


राजकीय पॉलीटेक्निक डिपो में सिग्नल सिस्टम की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुदेव चौराहे पर स्थित डिपो में पहले ट्रेन सेट को टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है। इससे पहले सिग्नल सिस्टम को पूरी तरह चार्ज कर दिया गया है। मेट्रो के डिप्टी जीएम जनसंपर्क पंचानन मिश्रा के मुताबिक इस प्रक्रिया को सिग्नलिंग पावर ऑन टेस्ट कहा जाता है, बताते चलें कि नवंबर माह में ही मेट्रो का ट्रायल होना है। इसकी तैयारियां तेज हो गईं हैं।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं