Breaking News

अनियंत्रित कार सवार ने सब्जी वालों को मारी टक्कर व सब्जी के ठेले को उड़ाया : उन्नाव

अनियंत्रित कार सवार ने सब्जी वालों को मारी टक्कर व सब्जी के ठेले को उड़ाया : उन्नाव

बिग ब्रेकिंग, गंगाघाट

अनियन्त्रित कार सवार शोएब पुत्र शाहिद ने लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क पर लगाये सब्जी वालो को रौंद डाला जिसमे सरकारी अस्पताल के सामने ठेले पर सब्जी लगाए गोलू पुत्र रंजीत,रमेश पुत्र बेंचेलाल,अरुण कुमार पुत्र सरजू प्रसाद,सुनील पुत्र राम औतार सभी निवासी कंचन नगर गंगाघाट व राहगीर घायल हो गए एवं उक्त सब्जी विक्रेताओ की सब्जी तितर बितर हो गयी मौके पर पंहुची गंगाघाट पुलिस लापरवाह कार चालक शोएब पुत्र शाहिद को पकड़ कर थाने ले आयी व चिकित्सकीय परीक्षण करा कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया व घायलो को सही उपचार हेतु घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर,उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं