गरीब और असहाय लोगों के सुख - दुःख में साथ दे रहा अक्षर NGO : कानपुर
गरीब और असहाय लोगों के सुख - दुःख में साथ दे रहा अक्षर NGO : कानपुर
ब्रेकिंग न्यूज
आज अक्षर NGO के संस्थापक बड़े भाई सौरभ तिवारी जी के पास KANPUR NGO ASSOCIATION से और श्याम नगर के स्थानीय कई साथियो का फोन आता है और मालूम चलता है कि एक बच्चा विक्षिप्त हालत में पीएसी पुल के नीचे बैठा हुआ है।
जिसे काफी चोटें आई हुई है सौरभ भाई मौके पर पूर्व पार्षद मनोज यादव जी के साथ मौके पर पहुच कर देखते है कि लगभग 17 से 18 वर्षीय बच्चे के दोनों पैर गले हुए हैं और उसके शरीर पर कई सारे घाव है।
इसके बाद युवा साथी प्रखर अवस्थी जी भाजयुमो और मनजीत गुप्ता जी, आलोक तिवारी अनिका जी के साथ मिलकर उस बच्चे के बाल हटाए गए और उसे नहला कर कपड़े बदल कर एंबुलेंस द्वारा काशीराम ले जाया गया और वहां पर प्राथमिक उपचार कराकर पूर्व पार्षद मनोज यादव जी उस बच्चे को उर्सला रेफर करा कर ले गए।
रिपोर्ट :- आनन्द तिवारी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं