Breaking News

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे नवंबर से बनाएगी NHAI 45 मिनट में गोमती से गंगा का सफर

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे नवंबर से बनाएगी NHAI 45 मिनट में गोमती से गंगा का सफर


 कानपुर अगर सबकुछ ठीक रहा तो एनएचएआइ 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नवंबर से कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम शुरू कर देगा इसके बन जाने से यात्री कानपुर से लखनऊ के बीच 62 किलोमीटर का सफर महज 45 मिनट में पूरा कर पाएंगे एक्सप्रेस वे के लिए एनएचएआइ ने 400 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर ली है रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस का निर्माण 2023 तक पूरा करने का टार्गेट रखा गया है इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लखनऊ जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी वर्तमान में हमीरपुर सागर हाइवे से लखनऊ की और जाने वाले वाहनों को नौबस्ता में जाम में फसना पड़ता है इसके बाद चकेरी भौंती एलिवेटेड रोड की रैंप पर चढ़कर लखनऊ की और जाना पड़ता है इस रास्ते से लखनऊ तक पहुंचने में दो धंटे लग जाते हैं


एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए एनएचएआई ने 20 अक्टूबर तक टेंडर आमंत्रित किए हैं 4500 करोड़ की लागत से बन रहे कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे की डिजाइन आठ लेन के हिसाब से तैयार की जा रही है एक्सप्रेस वे की सड़क छह लेन की होगी लेकिन फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर आठ लेन के होंगे शहीद पथ लखनऊ से बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर सिंगल पिलर पर छह लेन एलीवेटेड रोड बनेगा इसके बाद बनी से उन्नाव होते हुए आजाद चौराहा तक रोड 6 लेन होगी एक्सप्रेस वे को गंगा बैराज मार्ग उन्नाव लालगंज हाइवे और कानपुर में बनने वाले आउटर रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा आगामी सौ सालों में बढ़ने वाले ट्रैफिक के दबाव को ध्यान में रखकर एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है शहीद पथ से शुरू होकर बनी कांठा व अमरसास को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे कानपुर के निकट एनएच 27 के जंक्शन को कनेक्ट करेगा 63 किमी एलीवेटेड रूट पर प्रमुख रूप से दो पुल बनाए जाएंगे और छोटे पुल करीब 26 होंगे पैदल चलने के लिए 22 अंडर पास बनाए जाएंगे वहीं उन्नाव में टोल प्लाजा बनाया जाएगा सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर एनएचएआइ पूरी तैयारी से लगा है उम्मीद है कि 23 अक्टूबर 2021 को औपचारिकताएं पूरी होते ही नवंबर 2021 से जमीन पर काम शुरू हो जाएगा अमजन को जनवरी 2021 से काम दिखने लगेगा प्रयास है कि दो साल से भी कम समय में इसे तैयार किया जा सके लखनऊ से कानपुर का सफर सिर्फ 45 मिनट में आने वाले समय में पूरा होगा


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं