मंजेश हत्याकांड का 10 दिन बाद भी पुलिस न कर सकी खुलासा : हरदोई
मंजेश हत्याकांड का 10 दिन बाद भी पुलिस न कर सकी खुलासा : हरदोई
हरदोई ब्रेकिंग
बेनीगंज कोतवाली के शाहाबाद पुर गांव में हुई मंजेश हत्याकांड का पुलिस करीब 10 दिन बाद भी पर्दाफाश करने में कामयाब नहीं हो सकी है। पुलिस गांव में वारदात के बाद से ही डेरा डाले हैं। वही तीनों टीमें कातिलों का पता लगाने में जुटी हुई है।शाहबादपुर गांव में महिपाल के 13 वर्षीय पुत्र मंजेश की 12 नवंबर को घर से कुछ ही दूरी पर बाग में क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला था। जबकि मंजेश दीपावली के 1 दिन पहले से घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। यही नहीं कई गांव के गुस्साए लोगों ने हाईवे पर काफी देर तक जाम लगाकर हंगामा काटा था।
रिपोर्ट :- आदेश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं