भाजपा युवा मोर्चा कर रही है अपराधियों का संरक्षण : कानपुर
भाजपा युवा मोर्चा कर रही है अपराधियों का संरक्षण : कानपुर
कानपुर ब्रेकिंग
जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता अपने कार्यकाल में खुलेआम अपराधियों को सुरक्षित करने में जुटे हैं।
प्रतीक यादव जैसे नौबस्ता में रहने वाले अपराधी साथ में खिंचा रहे हैं फोटो।
अभी एक सप्ताह पूर्व में प्रतीक यादव के खिलाफ नौबस्ता बौधनगर निवासी अंकुर यादव को अपने क्षेत्र में तमाम आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटने के प्रकरण में थाना नौबस्ता में पंजीकृत किया गया नामजद मुकदमा।
अभी 10 दिन पहले क्षेत्र के बख्तौरीपुरवा इलाके में रहने वाले फूल सिंह यादव के निवास पर बम चलाने के प्रकरण में भी तेजी से उछला था प्रतीक यादव का नाम जिसमें इनका एक साथी भेजा गया जेल।
कल दिनांक 17 नवंबर को प्रतीक यादव ने अपने ही क्षेत्र के निवासी छोटू तिवारी को नौबस्ता के गल्ला मंडी क्षेत्र में रोक कर उस पर किया चापड़ से जानलेवा हमला युवक की हालत गंभीर l
अब सवाल यह है कि ऐसे दागी छवि वाले लोगों को संरक्षण देने का कार्य करने से आम जनता में क्या जाएगा संदेश।
आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा।
रिपोर्ट :- जिशान अहमद, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं