Breaking News

सण्डीला में 19 व 20 नवंबर को बन्द रहें पोस्टमार्टम आज पुनः हुए शुरू : हरदोई

सण्डीला में 19 व 20 नवंबर को बन्द रहें पोस्टमार्टम आज पुनः हुए शुरू : हरदोई

हरदोई बिग ब्रेकिंग

सण्डीला सीएचसी पर बने पोस्टमार्टम हाउस में दो दिनों तक पोस्टमार्टम का कार्य बन्द रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारी उपेंद्र 19 व 20 नवंबर को अवकाश पर रहें। इसलिए 18 नवंबर को दोपहर से ही पोस्टमार्टम कार्य बन्द रहा और यहाँ आने वाले पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में हुए। आज 21 नवंबर से पुनः पोस्टमार्टम चालू हो गया है।


रिपोर्ट :- आदेश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं