Breaking News

रस्सी खींच महिला वर्ग में टाइटंस विजयी : उन्नाव

रस्सी खींच महिला वर्ग में टाइटंस विजयी : उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

नवाबगंज सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कालेज में चल रही चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया।

क्रिकेट मैच का फाइनल मैच टीम स्टालियन ने जीता। इंडोर खेलों की श्रेणी में कैरम के एकल में फाल्केन टीम के मोहित राजपूत और युगल में टाइटंस टीम के दिव्यांशी, पुण्यजीत को विजेता घोषित किया गया। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में युगल मुकाबले में टीम स्टालियन के शुभम तिवारी व शुभ सैनी को जीत मिली। बैडमिंटन पुुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में टीम फाल्केन के राहुल व महिला वर्ग के युगल मुकाबले में टीम टाइटन्स की मानवी व अनन्या दुबे विजेता रहीं। अंत में रस्सी खींच की पुरुष वर्ग में टीम वेंसेडर को विजेता घोषित किया गया।

महिला वर्ग की प्रतियोगिता में टीम टाइटंस विजयी रही। विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबंधक मनोज सिसौदिया व डॉ. सौरभ कंवर ने प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रो. मोहम्मद बयाजुद्दीन, सेजल तुल्स्यान, अक्षय कुमार सिंह व अक्षांश मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा,हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं