Breaking News

चुनाव से पहले शिवसेना को झटका, उप राज्य प्रमुख और श्रमजीवी दल के प्रदेश अध्यक्ष जन-जन पार्टी में शामिल

चुनाव से पहले शिवसेना को झटका, उप राज्य प्रमुख और श्रमजीवी दल के प्रदेश अध्यक्ष जन-जन पार्टी में शामिल

लखनऊ बिग ब्रेकिंग

विधानसभा चुनाव के ऐन पहले उत्तर प्रदेश में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के उप राज्य प्रमुख गौरव वर्मा ने शिवसेना से इस्तीफा देकर भारतीय जन जन पार्टी का दामन थाम लिया है. सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ल जी की अध्यक्षता में  इसकी औपचारिक घोषणा की गई।

गोयल प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मनीष महाजन ने गौरव को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही उन्हें लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. गौरतलब है कि इससे पहले गौरव वर्मा शिवसेना में उप राज्य प्रमुख के तौर पर बागडोर संभाल रहे थे और यूपी में शिवसेना का चुनावी अभियान संभालने की कमान उनके कंधों पर भी थी।

शिवसेना छोड़ने के बारे में गौरव ने कहा कि उग्र राष्ट्रवाद ही उनका लक्ष्य है. ध्येय है. प्रतिबद्धता है. न कि क्षेत्रवाद या जातिवाद. शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों और यूपी-बिहार के लोगों से भेदभाव की खबरों से आहत होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. भारतीय जन जन पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस वक़्त पेशेवर राजनेताओं के विकल्प की तलाश में है. जन जन पार्टी के राष्ट्रवादी सिद्धांत क्षेत्र से लेकर प्रदेश तक की जनता को उन छोटी-बड़ी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं, जिनके लिए आम जनमानस को नेताओं की चौखट पर नाक रगड़नी पड़ती थी. जन जन पार्टी  'आपका प्रतिनिधि-आपके द्वार' की कार्यशैली पर काम करती है लिहाजा अब जनता को नेताओं के पास नहीं, जन जन पार्टी के नेता हर जरूरत पर जनता के दरवाजे पर खड़े मिलेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे।

कार्यक्रम में गौरव वर्मा और मनीष महाजन के सैकड़ों समर्थकों ने राजनीति में नया विकल्प पेश करने गली-गली घूमकर जनसमस्याओं के निराकरण करने और राष्ट्र वाद की अलख जलाने की शपथ दोहराई. कार्यक्रम में गौरव और श्रमजीवी दल के प्रदेश अध्यक्ष अभिनाश भारती  जी ने पार्टी की सदस्यता ली ।तह भारती जी को राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी का कार्यभार दिया गया तथा गौरव वर्मा जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया इस वासर पर बी जे जे पी के  राष्ट्रीय सलाहकार दिनेश शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव शंभू नाथ तिवारी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजित राम प्रजापति ,प्रदेश संगठन मंत्री बिनय सोनकर, प्रदेश सचिव कृष्ण भजन पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू वानर सेना महेश कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष युवा दिवाकर पांडे समाजसेवी मोहित मिश्र जुगल सिंह।। लालता कस्यप शुभम अग्रवलअधिवक्ता आशुतोष मिश्रा अनुराग मिश्रा विक्की  आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- प्रवीन सैनी, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं