शिक्षकों को दिया गया स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण हुआ संपन्न : कानपुर नगर
शिक्षकों को दिया गया स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण हुआ संपन्न : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर।कल्यानपुर बीआरसी में चल रही दो दिवसीय स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण आज संपन्न हुई।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को समझाया गया कि कक्षा एक के बच्चों को सरल तरीके से कैसे पढ़ाया जाए।उन्हें जो पढ़ाया जाए उनकी समझ में आ जाए। इसके लिए 116 स्कूल के शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया है।उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी में बेसिक स्कूलों में बच्चों की शिक्षा व्यापक स्तर पर प्रभावित हुई। अब स्कूलों के खुलने पर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग तमाम नए प्रयोग कर रहा।
संक्रमण की वजह से बंद रहे स्कूल खुले लेकिन बच्चों को संबंधित कक्षा के अनुरूप तैयार करना चुनौती बना है। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चला कर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स ज्योति सिंह,सीमा झा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं