Breaking News

घर से दर-दर भटक रही वृद्ध महिला व उसका विकलांग बेटा : गंगाघाट, उन्नाव

घर से दर-दर भटक रही वृद्ध महिला व उसका विकलांग बेटा : गंगाघाट, उन्नाव

ब्रेकिंग न्यूज

घर से दर-दर भटक रही वृद्ध महिला 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला सुरक्षा के दावे फेल


वृद्ध महिला व उसके विकलांग बेटे की नहीं हो रही गंगाघाट कोतवाली में सुनवाई 

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर खंती निवासी वृद्ध महिला वह उसके विकलांग बच्चे को उसके पति ने किया घर से बेघर


जहां एक ओर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस आयुक्त कानपुर नगर असीम अरुण ने अपने घर से मां-बाप व बुजुर्गो को बेघर करने वाले लोगों पर की थी कार्यवाही 


वही उन्नाव जिले में महिलाओं की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़  


वृद्ध महिला का आरोप है कि वह अपने एक विकलांग बेटे के साथ रहती है उसका पति उसको बेरहमी से पीटता है व भगा देता है जिसकी शिकायत उसने कोतवाली गंगाघाट में की थी पर वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई


जिसके कारण आज वह घर से बाहर सड़क पर रह रही है 


वृद्ध महिला ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं की जब वह कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने जाती है तो वहा उसको पागल समझ कर वहां से भगा दिया जाता है।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं