कोटेदार की मनमानी नहीं देता है पूरा राशन : माधौगंज, हरदोई
कोटेदार की मनमानी नहीं देता है पूरा राशन : माधौगंज, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
माधौगंज विकासखंड के नई बस्ती, काजीपुर, फजलपुरवा ग्राम सभा में कोटेदार की मनमानी लोगों को नहीं देता है पूरा राशन। कोटेदार वेद प्रकाश सरकार की उड़ा रहे धज्जियां, कर रहे मनमानी।
जियालाल फजल पुरवा निवासी ने बताया कि वेद प्रकाश कोटेदार अपनी मर्जी से राशन बांटता है। जब कार्ड धारक ने बताया की हमारे 7 यूनिट है 7 यूनिट में 25 किलो राशन दे रहे वेद प्रकाश कोटेदार प्रशासन वेद प्रकाश कोटेदार पर क्या कार्रवाई करता है।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं