सरकारी भूमि (चरागाह) पर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य, शासन प्रशासन मौन : हरदोई
सरकारी भूमि (चरागाह) पर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य, शासन प्रशासन मौन : हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
माधौगंज -हरदोई /विकासखंड माधौगंज ग्राम सभा बढ़ैयाखेड़ा ग्राम पंचायत बढैयाखेड़ा ब्लाक माधौगंज तहसील बिलग्राम भू माफियाओं का नया मामला सामने आया है!
आपको बताते चलें की रामकुमार( पुत्र बाबूराम) कल्लू (पुत्र पोकर) सुरेश (पुत्र रत्न) सुनील (पुत्र गंगाराम) राकेश (पुत्र गंगा ) आदि ग्रामवासियों ने बताया चौकी कुरसठ थाना माधौगंज जिला हरदोई के निवासियों ने बताया कि ग्रामसभा चोखेपुरवा स्थित चरागाह जमीन गाटा संख्या 65 रकबा 5 बीघा पक्के पर ग्राम सभा के अरविंद, राजबहादुर, लेली (पुत्र मनोहर )व नीलकंठ पुत्र होरीलाल आदि! चोखेपुरवा पुरवा ,मजरा बढ़ैया खेड़ा चौकी कुरसठ थाना माधौगंज जिला हरदोई भू माफिया काफी गुंडई व दबंगई के बल पर चरागाह की जमीन पर कब्जा कर मकान आदि बना कर खेत जोत रहे हैं!
हम लोग जब विरोध करते हैं! तब वह लोग झगड़ा फसाद करने पर अमादा होते हैं उन्होंने इस मामले को लेकर जन सुनवाई के माध्यम से शिकायती पत्र भी दिया जिसमें उन्होंने (उपजिला अधिकारी)(श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त चरागाह की राजस्व निरीक्षण व लेखपाल द्वारा पैमाइश कराकर विपक्षी गणों के चरागाह का जमीन को मुक्त कराने कराए जाने की कृपा करें महान दया होगी।
समस्त ग्राम वासी रामकुमार (पुत्र बाबूराम) कल्लू, सुरेश (पुत्र रत्न) सुनील (पुत्र गंगाराम) राकेश (पुत्र गंगा) आदि लोगों ने कहा कि चरागाह की जमीन को खाली कराई जाए जिससे कि पशु पक्षी उसमें विचरण कर सके और अपना ठिकाना बना सकें उन्होंने बताया कि 5 बीघे जमीन चरागाह की थी! जिसमें इस समय एक विसुवा भी जमीन खाली नहीं है! क्योंकि दबंग लोगों ने उस जमीन पर कब्जा करके मकान बना लिया है और खेत बनाकर उसमें फसल बो रहे हैं! ऐसे भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं