Breaking News

नहीं थम रही सपा की गुंडागर्दी एक और कृत्य आया सामने : बिल्हौर, कानपुर नगर

नहीं थम रही सपा की गुंडागर्दी एक और कृत्य आया सामने : बिल्हौर, कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज

बिल्हौर नगर पालिका के नामित सभासद को सपा समर्थको ने घेर कर पहले लाठी डंडो से पीटा फिर दहसत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की सभासद ने जैसे तैसे मौके से भागकर जान बचाई और कोतवाली पुलिस मे रिपोर्ट पंजीकृत कराई  नगर पालिका के भाजपा स्मार्थिक नामिक  को वह अपनी बाइक से सुभानपुर स्थित घर जा रहे थे तभी एक गेस्ट हाउस के समीप मुरादनगर मोहल्ला निवासी सपा के एक पदाधिकारी के परिवाररिक पवन यादव अमन यादव सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सौर्य यादव रोहित यादव कान्हा यादव आदि ने अपने कई अन्य साथियो के साथ उन्हें बीच रास्ते मे रोक लिया और लाठी डंडो से मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरो ने तमंचे से फायर भी किया पर गनीमत रही कि वह झुक गए इस दौरान उनके गले मे पड़ी सोने की चैन और रुद्राक्ष की माला भी छीन ली। हमलावरो से बचने के लिए वह बाइक को छोड़कर भागे और कोतावली पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस्पेक्टेर् बिल्हौर धनेश प्रशाद ने बताया कि सभासद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है 


रिपोर्ट :- रामजी शुक्ला, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं