घर से गये किशोर को ककवन पुलिस ने किया बरामद : कानपुर नगर
घर से गये किशोर को ककवन पुलिस ने किया बरामद : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर: मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से गये किशोर को थाना ककवन पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे अनवरगं रेलवे स्टेशन के बाहर से बरामद कर लिया।
घटनाक्रम के मुताबिक बीती 28 नवंबर को नदिहा खुद में रहने वाले किशोर को मां ने पढ़ाई के लिये डांट लगा दी। नाराज होकर वह घर से चाल गया था। परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बच्चे को सकुशल थाना अनवरगंज के रेलवे स्टेशन से बरामद किया। बरामद करने वाली टीम में में थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, एसआई संचित कुमार पांडेय, हे.का. अफरोज, का. उमेश शामिल रहे।
रिपोर्ट :- आनन्द तिवारी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं