खरवार एकता समिति ने अपना खरवार परिवार मिलन व शपथ सम्मान समारोह का आयोजन किया : कानपुर नगर
खरवार एकता समिति ने अपना खरवार परिवार मिलन व शपथ सम्मान समारोह का आयोजन किया : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज
खरवार परिवार मिलन समारोह का शपथ सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सम्राट विकास पूर्व प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा समाजवाद पार्टी से आए और उपस्थित सभी खरवार बन्धुओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने खरवार भाइयों के साथ रहने का वादा किया।
इस खरवार समाज के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे इस तरह से उन्होंने कहा कि जब कभी भी किसी भी खरवार एकता समिति के सदस्य, पदाधिकारी व कार्यकारिणी का किसी भी समय कोई भी काम के लिए जरूरत पड़े उस समय वह हमेशा खड़े रहेंगे।
खरवार एकता समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह खरवार उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह महामंत्री विवेक कुमार सिंह कोषाध्यक्ष श्री शरद जी संगठन मंत्री श्री प्रदीप जी प्रचार प्रसार मंत्री श्री राजेश जी और उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यगण ने मंच पर सम्राट विकास भैया का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सतीश निगम पूर्व विधायक कल्याणपुर विधानसभा समाजवादी पार्टी उन्होंने भी आकर सारे खरवार बंधुओं का हौसला बुलंद कर कहा कि खरवार भाइयों को जो भी जरूरत कानपुर क्षेत्र में पड़ेगा मैं तत्पर रहूंगा।
कानपुर क्षेत्र में खरवार जाति के लोग भारी संख्या में है यह पहली बार इस तरह का आयोजन खरवार एकता समिति के माध्यम से हुआ है जो आज इस प्रांगण में खरवार समुदाय के लोग एकत्रित हुए हैं।
इस कार्यक्रम में बहुत से अनुभवी कलाकारों ने प्रतिभागी के रूप में कई माध्यमों के जरिए खरवार एकता समिति में आये खरवार भाइयों का मनोरंजन किया जिसमें स्वर् गंधार संस्थान के प्रबंधक श्री अमित जी व क्रेजी डांस एकेडमी की प्रबंधक श्रीमती कंचन जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से खरवार भाई ने कानपुर में अपने खरवार होने का परचम लहराया है। खरवार एकता समिति में खरवार भाइयों के अंदर खरवार जाति के लिए बहुत ही प्रेरणादायक बातें भी इस मंच पर इस कार्यक्रम के माध्यम से बताई व इस तरह खरवार परिवार मिलन व शपथ सम्मेलन का कार्यक्रम सफल रहा।
रिपोर्ट :- जिशान अहमद, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं