भाजपा नेता सत्यम सिंह कनौजिया ने किया जनसंपर्क : माधौगंज, हरदोई
भाजपा नेता सत्यम सिंह कनौजिया ने किया जनसंपर्क : माधौगंज, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
माधौगंज -हरदोई /भाजपा नेता सत्यम सिंह कनौजिया 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा (पिपरावा) निवासी इस समय जोरो से जनसंपर्क कर रहे हैं! उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उसका समाधान भी कर रहे हैं! वह गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर छोटों को प्यार और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं! सत्यम सिंह कनौजिया ने बताया की मेरा उद्देश्य सिर्फ जनता की सेवा करना व उनके बीच में रहना है! और यह कार्य में हमेशा करता रहूंगा! उन्होंने बिलग्राम से देवीपुरवा, ठठिया, राघोपुर अन्य कई गांव में लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के बारे में बताया और लोगों से अपील की 2022 में भाजपा को ही वोट दें और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएं उन्होंने मुख्यमंत्री (योगी) और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की योजनाओ और कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया और यह भी कहा कि मार्च तक सभी कार्ड धारकों को दोगुना राशन व घरेलू खाद्य सामग्री मिलेंगी और उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई हजार लोगों को अभी तक आवास मिल चुके हैं और जिन जिन लोगों को आवास अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं उन लोगों को जल्द ही आवाज दिलाने का कार्य पार्टी व उनके द्वारा किया जाएगा।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं