ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा विकास कार्य ,सराहनीय : माधौगंज, हरदोई
ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा विकास कार्य ,सराहनीय : माधौगंज, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
माधौगंज -हरदोई /विकासखंड माधौगंज ग्राम सभा अटवा अली मरदन की ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के द्वारा अत्यंत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं! ग्राम प्रधान मनोरमा ने बताया की हमारा एक ही उद्देश्य है कि हमारे ग्राम सभा का विकास हो और हमारी जनता खुश रहे उन्होंने सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी ग्राम सभा में विकास कार्य करा रही हैं! जिसमें सड़कों का पक्की करण नालियों की साफ-सफाई व ग्रामसभा के लोगों की समस्या का समाधान भी उनके द्वारा किया जाता है! जिससे कि उनकी ग्राम सभा की जनता काफी खुश है ग्राम सभा की जनता अपने ग्राम प्रधान मनोरमा देवी को एक मिसाल रूप में प्रकट करते हुए कहती है! कि सभी ग्राम सभाओं में हमारे ग्राम प्रधान मनोरमा देवी जैसा ही प्रधान होना चाहिए जिससे कि जनता का विकास और ग्राम सभा का विकास साफ सफाई हो सके इस बारे में मनोरमा ने बताया कि हम सदैव भी जनता की सेवा करेंगे और सारी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण भी करने की कोशिश करेंगे।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं