श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम बदहाल : शुक्लागंज, उन्नाव
श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम बदहाल : शुक्लागंज, उन्नाव
शुक्लागंज न्यूज़
शुक्लागंज का श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम बीते लगभग 20 वर्षों से बदहाल पड़ा हुआ है
शुक्लागंज के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए कानपुर उन्नाव जाना पड़ रहा है। इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिला प्रशासन से लेकर खेल प्राधिकरण तथा इस स्टेडियम से मुंह फेरे हुए हैं। राजधानी मार्ग पर सरैया के निकट स्थित डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का निर्माण पूर्व सांसद देवी भगत सिंह ने वर्ष 1995 , 96 में लगभग 20लाख रुपए की लागत से कराया गया था। कुछ वर्षों तक तो स्टेडियम नगर की शान बना रहा। उसके बाद वीरान हो गया। यहां के खिलाड़ियों लोगों ने बताया कि यदि श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम को दुरुस्त करा दिया जाए तो यह खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए दूर दूर जाना ना पड़े स्टेडियम की हालत यह है कि पूरे ग्राउंड में गंदगी फैली हुई है वहां मवेशियों का जमावड़ा लगता रहता है। बना हुआ स्टेडियम के जीने के नीचे सीढ़ियों के नीचे गंदगी व्याप्त भरी पड़ी है। जबकि वहां पर लोग टहलने मॉर्निंग वॉक करने के लिए भी जाते हैं। पर वहां की गंदगी देख कर मन बहुत खराबहो जाता है। टहलने के बजाय मॉर्निंग वॉक में शुद्ध ताजी हवा लेने के बजाय वहां गंदगी का भरमार है। ऐसे में लोग वहां पर जाना बंद कर दिए स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे मिट्टी खुदाई कर डाली है। जिससे स्टेडियम का ग्राउंड उबड़ खाबड़ हो गया है। बीते वर्ष जो पौधे स्टेडियम के किनारे रोपित कराए गए थे वह जानवर चल गए हैं वहां कुछ सूख गए हैं कुल मिलाकर स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं है।
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं