जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ल ने मा० चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई : चौबेपुर,कानपुर
जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ल ने मा० चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई : चौबेपुर,कानपुर
ब्रेकिंग न्यूज
चौबेपुर ब्लाक में आज आदरणीय जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ल जी द्वारा #मा०चौधरीचरणसिंहजी की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाते हुए और #भूस्वामित्वयोजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा संचालित- "अपनी अपनी जमीन,अपना अपना अधिकार," प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसमें समलित जिलाउपाध्यक्ष श्री मोहित शुक्ला जी, ब्लाक प्रमुख श्री राजेश शुक्ला जी, मण्डल प्रभारी- महंत सियाराम कठेरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री अभिताभ त्रिपाठी जी एवं आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे तथा शक्ति केन्द्र ग्राम- गबडाहा और वाजिदपुर में #आकांक्षासुझावपेटिका रखवा, सदस्यता अभियान को भी गति दी गई ।।
रिपोर्ट :- आनन्द तिवारी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं