Breaking News

फ्लाइंग स्क्वाड टीम किदवई नगर ने लाखों रुपए पकड़े : कानपुर नगर

फ्लाइंग स्क्वाड टीम किदवई नगर ने लाखों रुपए पकड़े : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर।यूपी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग की सख्ती का असर दिखने लगा है।मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न राजनैतिक दल शराब,रुपए के साथ अन्य तरीके अपना रहे है,जिनकी रोकथाम के लिए पुलिस के साथ उड़नदस्ता टीम भी लगातार सघन चेकिंग कर रही है।जूही पुलिस के साथ किदवई नगर की फ्लाइंग स्क्वाड टीम 2 के मजिस्ट्रेट सर्वेश तिवारी ने जूही ढाल पर चेकिंग अभियान में तीन गाड़ियों से अलग अलग क्रमशःसाठ हजार,एक लाख साठ हजार और एक लाख चालीस हजार की रकम बरामद की।रकम गोविंद नगर,काकादेव एवं बिरहाना रोड के व्यापारियों की थी।मजिस्ट्रेट सर्वेश तिवारी,जूही थानाध्यक्ष नीरज ओझा के साथ एसआई गयाशुद्दीन खान ब्रजेश करवरिया दिनेश पाण्डे ने व्यापारियों द्वारा रुपयों से संबंधित पेश किए दस्तावेजों से संतुष्ट होकर उन्हें रकम वापिस कर दी।इस मौके पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सिपाही देशराज सिंह,शुभम तिवारी,महिला सिपाही महफिजा के साथ वीडियो ग्राफर स्वतंत्र कुमार और विजय मौजूद रहे।


रिपोर्ट :-: आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं