मंदिर में किया गया खिचड़ी भोज : गौसगंज, हरदोई
मंदिर में किया गया खिचड़ी भोज : गौसगंज, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
जनपद हरदोई के सदर बाजार गौसगंज बजरंगबली मंदिर मे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंदिर के पुजारी इकबाल शंकर बाजपेई ने विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन सदर बाजार गौसगंज बजरंगबली मंदिर पर किया। जिसमे मंदिर के पुजारी इकबाल शंकर बाजपेई ने पूजन कर भोग लगाया । भंडारे का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी इकबाल शंकर बाजपेई ने व पंकज बाजपेई, शिवा, श्याम बाबू, सूरज, शंकर, लालसिंह, आदि ने खिचड़ी का वितरण कराया और मंदिर के पुजारी इकबाल शंकर बाजपेई ने कहा कि मैं ईश्वर सेवा के संकल्प पर कार्यरत है।
रिपोर्ट :- रोहित, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं