Breaking News

भक्त प्रहलाद निश्वार्थ भाव से प्रभु भक्ति में हुए लीन : माधौगंज, हरदोई

भक्त प्रहलाद निश्वार्थ भाव से प्रभु भक्ति में हुए लीन : माधौगंज, हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

माधौगंज। विकास खण्ड के गांव पिपरांवां स्थित भोलेनाथ मन्दिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास ने शुक्रवार को भक्त प्रहलाद की अटूट भक्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजा हिरण्यकश्यप इसी हरदोई जिले में अराजकता का माहौल व्याप्त कर चुके हैं। उन्होंने भगवान विंष्णु का अपमान कर जन-जन में शत्रुता का भाव जागृत करने का काम किया।

फलस्वरूप भक्त प्रहलाद पर भी अत्याचार किया। जब जब धरती पर अत्यचार हुआ भगवान को अवतार लेना पड़ा। इस मौके ग्राम प्रधान अजय कुमार, मुन्नेदर पटेल, अखिलेश पटेल, सर्वेश शर्मा, रजनीश पटेल, सुभाष, बसंत राम आदि लोग मौजूद रहे हैं।


रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं