कब थमेगा लड़कियों पर अत्याचार,दहेज की मांग को लेकर कब तक इसी तरह पीटते रहेंगे ससुराल वाले : चौबेपुर, कानपुर नगर
कब थमेगा लड़कियों पर अत्याचार,दहेज की मांग को लेकर कब तक इसी तरह पीटते रहेंगे ससुराल वाले : चौबेपुर, कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज़
ऐसा ही एक नजारा चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरन पुरवा गांव में देखा गया जहां पर एक ही परिवार के सभी लोगों ने (सास,ससुर,देवर और ननद) विवाहित लड़की को बेरहमी से पीटा। पीड़ित लड़की के बयान के अनुसार देवर,ससुर, सास वा नन्द पीड़ित को रोजाना गंदी गंदी गालियां देते है और पीटते है।
पीड़ित ने 9 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को रात करीब 11:00 बजे चौबेपुर थाना फोन किया मौके बतादे पहुंची चौबेपुर थाना पुलिस सास ससुर देवर और नन्द को समझाया की दोबारा अगर किसी तरह की मारपीट करोगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन उन लोगों ने एक ना माने प्रातः काल सुबह तकरीबन 8:00 बजे परिवार के सभी लोगों ने सास ससुर देवर वा नन्द ने बेरहमी से पीटा पीड़ित को काफी चोटें आई हैं।
पीड़ित के पति बाहर नौकरी करता है पीड़ित घर पर अकेले रहती है जिसका फायदा घर के सभी सदस्य उठाते हैं। मामला चौबेपुर थाने में दर्ज है अब देखना यह है कि चौबेपुर थाना अध्यक्ष प्रशासन पीड़ित पर अत्याचार करने वालों पर किस तरह से कार्रवाई करती है या नहीं।
रिपोर्ट :- रामजी तिवारी, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं