कोविड टीकाकरण कराना सभी के लिए पात्र : सौरव गौड़
कोविड टीकाकरण कराना सभी के लिए पात्र : सौरव गौड़
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर।कोविड टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर सौरभ गौड़ हेड ऑफ डिपार्टमेंट फिजिकल एजुकेशन गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल एचओडी ने अपना अनुभव साझा किया।उन्होंने कहा कि साल भर के अनुभव और दुनिया के आ रहे अध्ययन से यह साफ पता चलता है कि कोविड-19 के संक्रमण से अगर खुद के साथ घर-परिवार व समुदाय को सुरक्षित रखना है तो कोविड टीकाकरण कराना सभी पात्र लोगों के लिए बहुत जरूरी है।टीकाकरण के साथ जरूरी प्रोटोकाल का पालन भी सभी की भलाई के लिए आवश्यक है।सौरभ गौड़ कहा कि कोविड की पहली लहर में तो बचाव का कोई टीका था ही नहीं लेकिन दूसरी लहर में ज्यादातर वही लोग गंभीर रूप से कोरोना की चपेट में आए जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था।देश में इसबीच कोरोना एक बार फिर तेजी से पाँव पसार रहा है।ऐसे में अभी हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल से आए आँकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 95 फीसद कोरोना संक्रमित ने टीके की दोनों डोज नहीं लगवा रखी थी । इसलिए सभी से यही अपील है कि संक्रमण को रोकने के लिए जब जिसकी बारी आए टीकाकरण जरूर कराएं।टीका कोरोना से सुरक्षा तो प्रदान ही करेगा और अगर उसके बाद भी कोरोना की चपेट में आते हैं तो ऐसी गंभीर स्थिति नहीं बनेगी की अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आए।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं