Breaking News

परमिट की आड़ में प्रतिबंधित हरे पेड़ों का हो रहा है अवैध कटान जिम्मेदार कौन : मल्लावां, हरदोई

परमिट की आड़ में प्रतिबंधित हरे पेड़ों का हो रहा है अवैध कटान जिम्मेदार कौन : मल्लावां, हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

मल्लावां थाना अंतर्गत ग्राम बरौंहा के बाहर एक बाग में परमिट की आड़ में प्रतिबंधित हरे पेड़ों का अवैध कटान चल रहा है जिसमें प्रतिबंधित नीम आम व अन्य पेड़ जो कटान में प्रतिबंधित है दिनदहाड़े काटा जा रहा है। मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने जब ठेकेदार से जानना चाहा क्या आपके पास उसका परमिशन है तो उसने इस बात को बताया कि परमिशन है लेकिन जिस हिसाब से वहां कटान हो रहा था उसेसे ऐसा कहीं नहीं लगता था कि परमिशन जितनी की संख्या होगी प्रतिबंधित पेड़ों का कटान की संख्या कहीं अत्यधिक दिखाई दे रही थी।

बाग के अंदर नीम आम पेड़ों की शाखाएं चारों तरफ बिखरी हुई पड़ी थी। ठेकेदार से जब कहा गया परमिशन लेटर दिखाइए तो उसने दिखाने से मना कर दिया और प्रशासन पर ही आरोप लगाने लगा कि उनकी परमिशन से हम कटान करा रहे हैं। जब पूछा गया कि यह परमिट तुमको किसने दिया तो वह टालमटोल करने लगा। मालूम हो कि गंगा एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत भगवन्त नगर बरौंहा की तमाम जमीन हाईवे निर्माण में ली गई है लेकिन कहीं से भी ऐसा लिखित आदेश गंगा एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की तरफ से नहीं जारी किया गया है जिसमें हरे पेड़ों का कटान हो ना लिखा हो। अवैध लकड़ी कटान ठेकेदार परमिट का बहाना गढ़ कर उसकी आड़ लेते हुए तमाम अवैध प्रतिबंधित हरे पेड़ों का कटान कराने में मस्त है। प्रशासन भी इस ओर से आंखें मूंदे हुए है। लकड़ी कटान का परमीशन देने वाले क्या भौतिक सत्यापन कराते हैं यह एक प्रश्न चिन्ह जरूर लग रहा है।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं