जर्जर बिजली पोल टूटकर गिरने से ग्रामीण व भैंस बाल बाल बचे : माधौगंज हरदोई
जर्जर बिजली पोल टूटकर गिरने से ग्रामीण व भैंस बाल बाल बचे : माधौगंज हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज़
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरावा मे जर्जर बिजली का खम्बा अचनाक टूट कर गिर गया । जिसमें ग्रामीण व भैस बाल बाल बच गए। गांव के पन्नालाल, रामचंद्र, लक्ष्मी, आदि ने बताया कि खम्बा पहले से क्षतिग्रस्त था । गांव वालों ने बताया कि बिजली सप्लाई चालू थी। खम्बा टूटने से गली से निकल रहे लोगो भगदड़ मच गई । सन्तराम ने बताया कि अचानक हुए हादसे से उसकी दो भैसे झुलसने से बच गयी। लोगो से विधुत उप केंद्र पर फ़ोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई। जेई एहतेशाम अहमद ने बताया कि बिजली का पोल की टूटने की जानकारी मिली है।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं