Breaking News

160 विधानसभा बालामऊ के विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अजमेर मंसूरी ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया

 

160 विधानसभा बालामऊ के विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अजमेर मंसूरी ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया

ब्रेकिंग न्यूज़

आज बालामऊ विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अजमेरी मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत पर

अपने कार्यकर्ता और टीम के साथ इंडियन ढाबा कछु ना के पास इंतजार करते हुए उपस्थित रहे।

उसमें मोहम्मद कलीम महासचिव असद भाई महासचिव कोषाध्यक्ष डॉक्टर साहब गुड्डू विधानसभा सदस्य सलीमुद्दीन समाजवादी कार्यकर्ता सुलेमान सदस्य उस्मान सदस्य मुन्ना सदस्य अनीश टेलर विधानसभा सचिव आसिफ भाई

सदस्य रब्बानी सदस्य रहमान सदस्य मोबिन अमीन सदस्य वाजिद सदस्य एजाज भाई उपाध्यक्ष आसिफ भाई सदस्य फारुख विधानसभा सचिव सलाम मिस्त्री विधानसभा सदस्य और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे और ब्लॉक अध्यक्ष कोथावां के अल्पसंख्यक मौजूद रहे।

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शकील खान प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खान जिला अध्यक्ष शहीद अहमद विधानसभा उपाध्यक्ष जीशान राय जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहूफ विधानसभा सदस्य खुर्शीद मंसूरी व सलमान महासचिव डॉक्टर आरिफ व अन्य समर्थक मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- आशीष अवस्थी, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं