Breaking News

घटना की जानकारी करने पर 108 एम्बुलेंस के चालक ने ग्रामीणों व पत्रकारों से की अभद्रता : हरदोई

घटना की जानकारी करने पर 108 एम्बुलेंस के चालक ने ग्रामीणों व पत्रकारों से की अभद्रता : हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज़

हरदोई /बिलग्राम राजघाट राम नगरिया किसी प्रकार की समस्या न हो जिसको नजर में रखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा दी गई।

आपको बताते चलें कि दिनांक 10 फरवरी 2022 को एम्बुलेंस108 के चालक नशे की हालत में एम्बुलेंस गाड़ी चला रहा था जिसका नम्बर UP32GB9558 है।

कटरी छिबरामऊ चौधीपुरवा गांव में रमेश्वर के मकान के सामने बनी लैट्रीन में टक्कर मार दी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पत्रकारों को दी।

जब पत्रकारों ने एम्बुलेंस के चालक देवेश पुत्र राम औतार व पंकज पुत्र राधेश्याम से पत्रकारों ने घटना की जानकारी करनी चाही।

उसी समय एम्बुलेंस चालक देवेश व पंकज ने पत्रकारों को गालियां देते हुए अभद्रता की जिस सम्बंध में पत्रकारों ने ट्विटर के मध्यम से उच्य अधिकारियों को अवगत कराया।

लेकिन हरदोई पुलिस के आदेशित करने के बाद भी बिलग्राम पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एम्बुलेंस के चालक देवेश व पंकज के खिलाफ कार्यवाही करना उचित नही समझा।

अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद हरदोई प्रशासन से पत्रकारों को न्याय मिलेगा या नही।


रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं