Breaking News

घर-घर जनसंपर्क कर ताकत झोंक रहे सपाई, बिल्हौर विधानसभा सपा प्रत्याशी रचना सिंह : कानपुर नगर

घर-घर जनसंपर्क कर ताकत झोंक रहे सपाई, बिल्हौर विधानसभा सपा प्रत्याशी रचना सिंह : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज

रचना सिंह ने बात करते हुवे कहा कि पिछले 4 वर्षों से वो एक एक गाँव घूमी हैं कोरोना काल मे जब लोग जनता के दुख दर्द को भूल गये थे तब मैंने बिल्हौर के लोगों को अपना परिवार समझकर गाँव गाँव जाकर उनके दुःख बॉटने का काम किया है।

किसानों को नहर में पानी जब नहीं मिला तो मैं खड़ी रही खाद की किल्लत होने पर मैने हर सहकारी समिति पर घूम घूम कर किसानों को खाद दिलाने का काम संघर्ष के दम पर किया है। 

उन्होंने कहा कि मैं हर आम जन की समस्या हेतु सड़को पर लड़ी हूं।

हाइवे में दर्जनों ग्राम सभाओं के आवागमन के रास्तों को जब बन्द किया गया तब रचना सिंह ने आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलाया है बिल्हौर में जब राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे सैकड़ो वर्षो से बसे ग्रामीणों के मकान को तोड़कर जब मुवाबजा देने से मना किया गया तो मैंने जनवरी की सर्द रातो में सड़क पर बैठकर उन्हें न्याय दिलाया है सड़क के किनारे हटाये गये मंदिर की पुनर्स्थापना हेतु लड़ी हूं।

सहजना हो या पूरे बिल्हौर की कोई छोटी बड़ी घटना दुर्घटना मैं खड़ी हुई हूं मैंने विपक्ष में रहकर जो काम किया वो सत्ता के लोग करते तो बिल्हौर बदल सकता था।

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों ने मेरा काम देखा है भरपूर समर्थन मिल रहा है जनता मुझे बिल्हौर के विकास की जिम्मेदारी जरूर सौंपेगी।


रिपोर्ट :- रामजी शुक्ला, रिपोर्टर बिल्हौर

कोई टिप्पणी नहीं